देश में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बूढ़ापारा धरना स्थल में सायकल और बैलगाड़ी चलाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
रायपुर/29 जून 2020। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में प्रतिदिन हो रही वृद्धि को लेकर आज केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया गया। रायपुर, महासंमुद, धमतरी, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, कोरबा, दुर्ग सहित प्रदेश के सभी जिला ब्लाक मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन को सौपा गया। रायपुर के धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुये। अंर्तराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम वृद्धि की जा रही हैं, ये वही मोदी भाजपा सरकार हैं जो विपक्ष में रहते हुए इनके मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर साईकल लेकर विरोध प्रदर्शन करते थे, आखिर वे सब आज कहा छुप गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण ट्रक मालिकों में भारी आक्रोश नज़र आ रहा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण आम जनता के जेब में केंद्र की ये मोदी सरकार डाका डालने का काम कर रहीं हैं और यह सब जानते हैं कि डीजल के दामों में वृद्धि होने से परिवहन का खर्च बढ़ता हैं जिससे खाने पीने की वस्तुए, कपड़ा, दवाइयां सहित अन्य दैनिक जीवन की वस्तुएं महंगी होंगी जिससे महंगाई बढ़ेगी। जिस प्रकार किसानों की फसलों के खरीदी ना होने पर आत्महत्या करते थे आज वही स्थिति ट्रांसपोर्टरों की हैं जो अपने गाड़ियों में डीजल डलवाने में असर्मथ नज़र आ रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उनके लिये आत्महत्या की स्थिति निर्मित की जा रही हैं।
गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहु, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महिला बालविकास मंत्री अनिला भेडिया, सांसद छाया वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं विधायक धनेन्द्र साहु, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, अल्पसंख्यक चेयरमेन महेन्द्र छाबडा, वक्फ बोर्ड चेयरमेन सलाम रिजवी, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, सभापति प्रमोद दुबे, सहित तमाम नेतागण उपस्थित थें।