125 कार्य दिवस आधरित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की बैठक सम्पन्न
मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल
शहडोल 29 जून 2020- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर सभागार में 125 कार्य दिवस आधरित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की बैठक आयांेजित की गई। आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल वर्मा, उत्तर वनमण्डलाधिकारी श्री देवान्ष शेखर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एच.एस. धुर्वें, उप संचालक कृषि श्री जे.एस. पेन्द्राम, कृषि वैज्ञानिक डाॅ मृगेन्द्र सिंह, उप संचालक पषु चिकित्सा डाॅ. जितेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डब्ल्यू डीआरडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल ने बताया कि यह जनहितकारी योजना प्रवासी मजदूरो को रोजगार मुहैया कराने के लिए संचालित की गई, जो देष के 112 जिलों में पायलेट स्कीम के रूप में क्रियान्वित की गई है। इस योजना के अन्तर्गत शहडोल जिला को भी शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि 125 कार्य दिवस आधरित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जिले में 25 तरह के निर्माण कार्यांे को प्रारंभ कर प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होने बताया कि स्वच्छ मिषन के अन्तर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के भवनो का निर्माण तथा फाईनेंस कमीषन फंड के तहत कार्य शामिल है । इसी प्रकार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जल संवर्धन एवं सिंचाई के कार्य, कुओं का निर्माण, पौधारोपण, बागवनी, आॅगनवाडी केन्द्रों का निर्माण, तालाबो का निर्माण पषु पालन शेड, मुर्गी पालन शेड, बकरी पालन शेड, वर्मी कम्पोटिंग कार्य शामिल किया गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत आवास निर्माण योजना मंे शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत ग्रामीण सम्पर्क सड़क, तेल एवं तरल अवषिष्ट प्रबंधन, जल जीवन मिषन आदि के कार्य प्रमुखता से शामिल है । इसके अतिरिक्त रेल्वे के कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य, जिला खनिज मद के कार्य, के. बी. के प्रषिक्षण कार्य, पीएम कुसुम कार्य, श्यामा प्रसाद मुखर्जी हर्बल मिषन के कार्य भी शामिल किये गए है।
कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारी केा निर्देषित किया कि 125 कार्य दिवस आधरित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जिले में चल रहे कार्याें में प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए तथा जो कार्य जिले में संचालित नही है उनके लिए प्रस्ताव भी भेजवाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि पौधारोपण कार्य के अन्तर्गत वन विभाग, मनरेगा एवं अन्य विभागों द्वारा अलग से अंकित किया जाए। 30 जून 2020 को 11ः30 बजे एनआईसी शहडोल में नोड़ल अधिकारी भारत सरकार द्वारा इस योजना के संबंध में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग में उपस्थित होना सुनिष्चित करें।