November 23, 2024

इंजीनियर देवेश वर्मा के कुशल नेतृत्व में वृक्षारोपण में सहयोग कर रहे उनके साथी

0

अर्जुनी – वर्तमान समय मे कोरोना के इस भयंकर आपदा काल मे लोग कई तरह के जतन में लगे है तो कई लोग घरों में रहकर कुछ न कुछ नया करने में लगे हुए है , वही भाटापारा विकासखण्ड के मल्दी के देवेश वर्मा रहने वाले देवेश वर्मा प्रकृति के प्रति संकल्पित होकर अपने युवा टीम के साथ वृक्षारोपण व पोषण के कार्य में लगे हुए है, बता दें कि देवेश वर्मा पेशे से इंजीनियर है वंही इनके टीम के द्वारा मल्दी के कुवां तालाब में कुल 10 पेड़ का वृक्षारोपण किया गया । जिनके पोषण की जिम्मेदारी भी इनके द्वारा ही की जाएगी ।

गांव भर में हरियाली लाने के मद्देनजर ऐसे स्थान जंहा वृक्षों की कमी है उन जगहों पर प्रति सप्ताह 10 पेड़ रोपित किये जाएंगे। ज्ञात हो कि अंचल में सीमेंट संयंत्र व क्रेशर मशीन स्थापित होने के कारण आबोहवा प्रदूषित रहता है जिसके चलते आस – पास के गांव का वातावरण भी प्रदूषण के चलते प्रभावित रहता है ,ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्रकृति के संतुलन को बनाये रखा जा सकता है। अतः इसी उद्देश्य के साथ वृक्षारोपण किया गया जिसमें शुभम वर्मा,मनीष वर्मा, ईशु वर्मा, गौरव वर्मा, निधि वर्मा, रश्मि वर्मा, नैंसी वर्मा, अंशु वर्मा, भुनेश्वर देवांगन, अनुज वर्मा, विकास फेकर, अजंलि वर्मा आदि युवा साथी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *