November 23, 2024

सिंचाई रकबा बढ़ाने के लिए 93.20 करोड़ रूपए स्वीकृत

0

किसानों को 8594 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की मिलेगी सुविधा 

रायपुर, 26 जून 2020/ राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए  अधोसंरचना निर्माण के साथ ही सभी जरूरी संसाधन मुहैया करा रही है। इसी क्रम में जल संसाधन विभाग द्वारा राजनांदगांव जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए 93 करोड़ 20 लाख 52 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। सिंचाई विस्तार का यह कार्य पूर्ण होने से लगभग 8594 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के विकासखण्ड छुईखदान की सुरही जलाशय के वेस्ट वियर की ऊंचाई बढ़ाने, नहर विस्तार का जीर्णाेद्वार और लाईनिंग कार्य, नहर विस्तार तथा मुख्य नहर, लघु नहरों का जीर्णाेद्वार एवं लाईनिंग कार्य के लिए 45 करोड़ 99 लाख 48 हजार रूपए और आमनेर-मोती नाला डायवर्सन योजना के जल संवर्धन का कार्य एवं नहरों का रिमॉडलिंग तथा लाईनिंग कार्य हेतु 47 करोड़ 21 लाख चार हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *