November 23, 2024

क्राइम : रायपुर एवं बलौदाबाजार जिले में 03 ट्रक लूट की घटना कारित करने वाले 05 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 09 आरोपी गिरफ्तार

0

रायपुर। रायपुर एवं बलौदाबाजार जिले में 03 ट्रक लूट की घटना कारित करने वाले 05 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 09 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार एवं आरोपियों से लूटा गया तीन ट्रक एवं 25 टन कच्चा लोहा एवं 16 टन सरिया सहित लगभग 01 करोड़ रूपये का मशरूका किया गया बरामद.

जिला रायपुर
विवरणः- 01 प्रार्थी राणा बंजारे ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि वह उरईडबरी चिचोला जिला राजनांदगांव का रहने वाला है एवं ड्रायवरी का काम करता है। प्रार्थी विगत 03 वर्षो से अग्रवाल ट्रांसपोर्ट रायपुर का ट्रक चला रहा है। दिनांक 23.06.2020 के रात्रि 09ः00 बजे प्रकाश इंड्रस्ट्रीज चांपा से वाहन ट्रक क्र0 बारह चक्का क्र0 ब्ळ 04 श्रब् 8440 मे 25 टन लोहे का ब्लेड कीमती करीबन 750000 रूपये को लोड करके प्रकाश इंड्रस्ट्रीज रायपुर मे खाली करने के लिये निकला था। प्रातः करीबन 04ः00 बजे देवरी थाना धरसीवा के पास पहुचा था तभी एक सफेद रंग का बोलेरो/स्कार्पियो ट्रक के किनारे टिका दिया जिससे प्रार्थी अपना ट्रक रोका जैसे ही ट्रक को रोका तो वाहन बोलरो/स्कार्पियो से 04 व्यक्ति उतरे और प्रार्थी को डरा धमका कर ट्रक से उतार दिये तथा उसके पास रखे नगदी रकम 16500 रूपये तथा लोहे के ब्लेड से लोड ट्रक को लेकर रायपुर की ओर भाग गये, जिस पर थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 223/2020 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

जिला बलौदाबाजार
विवरणः-02 प्रार्थी अजीत कुमार ने थाना सिटी कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि वह ग्राम भरमोर थाना भरमोर जिला चम्बा हिमांचल प्रदेश का रहने वाला है। करीब 02 माह से वह श्री अमित मंधानी निवासी पण्डरी (रायपुर) के यहां ट्रक चलाने का काम करता है। ट्रक मालिक अमित कुमार मंधानी का 12 चक्का वाली ट्रक क्र. ब्ळ 04 स्म् 5033 थी जे सी रोड लाईन्स भिलाई में अनुबंद के तहत चला रहा था । दिनांक 03.03.2020 को प्रार्थी और कंडक्टर धमरजीत शर्मा उक्त ट्रक में स्पंज आयरन लोड कराने कालिन्द्री स्पंज आयरन भटचैरा (बिलासपुर) आये थे । ट्रक में 33 टन 570 ाह स्पंज आयरन लोड करावाकर रायपुर जाने के लिए दि. 07.03.2020 को निकले थे रात्रि करीब 09ः00 बजे, करही बाजार पास 04 अंजान व्यक्ति अपने आप को ड्राईवर बताकर भाटापारा तक ले जाने लिफ्ट मांगे तो वह उन लोगो को अपने गाड़ी में बैठा लिया । रास्ते मे नांदघाट के पहले सुनसान रोड तरफ मृत्यु का भय दिखाकर उक्त व्यक्तियो द्वारा ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर सुनसान जगह पर गाड़ी को रोक कर प्रार्थी व कंडक्टर को जान से मार देने की धमकी देकर जबरन कोई नसीली दवाई खिला दिये और प्रार्थी व कंडक्टर के हाथ पैर को कपड़े से बांधकर सड़क के नीचे झाड़ियो के पास छोड़कर स्पंज आयरन से भरा मेरे ट्रक क्र. ब्ळ 04 स्म् 5033 को लूट कर भाग गये जिस पर चैकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार में अपराध क्रमांक 186/2020 धारा 328, 394 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

विवरणः-03 प्रार्थी जयलाल राम ने थाना सिमगा में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि वह भरनपुर रायपुर का रहने वाला है एवं ड्राईवरी का काम करता है। पिछले 04 वर्षो से वह स्वाती रोड लाईन्स ट्रांसपोर्ट रायपुर की गाड़ी चलाता है। दिनांक 21.06.2020 को शाम करीबन 06ः00 बजे रावाभाठा बंजारी मंदिर के पास रायपुर से हीरा कंपनी से अपने टाटा कंपनी का ट्रक 10 चक्का क्रमांक ब्ळ 08 ठ 2363 से 8, 10, 12, 16 उउ का सरिया 16 टन 310 ाह को लेकर बिलासपुर जाने के लिए अपने हेल्पर गुड्डू कुमार राम के साथ निकला था रात्रि करीबन 11 बजे उमेश साहू बिहारी एण्ड फैमिली ढाबा के पास रूके और खाना खा कर सो गये। नींद खुलने के बाद करीबन 02 बजे बिलासपुर (मीनाक्षी एजेंसी) जाने के लिए रवाना हुए थे जैसे ही ग्राम खंडवा और टुलटुला के बीच छभ् 130 में पहुंचे थे की पीछे की ओर से एक सफेद रंग का स्कार्पियों व्होवर टेक करके सामने आकर ट्रक को रूकवाये और स्कार्पियों वाहन से तीन व्यक्ति उतरकर गाड़ी का दरवाजा खोलकर चढ़ गये। एक व्यक्ति अपने पास रखे रिवाल्वर जैसे हथियार से सिर पर मुझे मारा और हाथ मुक्का से भी मुझे पीठ एवं पेट में मारपीट किया है तथा प्रार्थी के हेल्पर को भी अन्य दो व्यक्ति मारपीट किये है। प्रार्थी और उसके हेल्पर को दो-दो नशीली गोली खिलाये गोली खाने के बाद मेरे पास रखे चाईना मोबाईल तथा उसके शर्ट के पाॅकेट में रखे 5400 रूपये तथा हेल्पर के पास रखे 500 रूपये को लूट कर उन दोनो के हाथ को बांधकर दुलदुला जाने के रास्ते में लेजाकर ट्रक से नीचे उतार दिये और अश्लील गाली गलौच किये एवं जान से मारने की धमकी देकर ट्रक क्रमांक ब्ळ 08 ठ 2363 एवं ट्रक में भरे सरिया जुमला कीमत करीबन 10,70,057 रूपये को लूटकर भाग गये, जिस पर थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार में अपराध क्रमांक 192/2020 धारा 341,394,506,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

रायपुर रेंज के अलग-अलग जिलों में इस गिरोह द्वारा की जा रही लगातार ट्रक लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री आनंद छाबड़ा ने रायपुर एवं बलौदाबाजार जिले की एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया जिस पर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरिफ एच शेख एवं पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा रायपुर एवं बलौदाबाजार जिले की एक संयुक्त टीम का गठन कर ट्रक लूट के सभी घटना स्थलों का निरीक्षण करते हुए टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम द्वारा चोरी के सभी घटना स्थलों का निरीक्षण करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास प्रांरभ किया गया। सभी घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों को खंगालने के साथ – साथ अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। साथ ही सभी घटना स्थलों के निरीक्षण से यह जानकारी प्राप्त हुई कि ट्रक लूट गिरोह द्वारा हाईवे में ऐसे ट्रक जिसमें सरिया या कच्चा लोहा भरा हो उसे निशाना बनाया जा रहा है एवं उपरोक्त घटनाएं सिमगा से धरसींवा के बीच के हाईवे में हो रही है। गिरोह द्वारा घटना हेतु सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी का उपयोग किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी के आधार पर टीम द्वारा सभी घटना स्थलों का तकनीकी विश्लेषण किया गया एवं तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त जानकारी के आधार पर तीन अलग-अलग टीम बनाकर क्रमशः जशपुर, भिलाई एवं बेमेतरा रवाना की गई। टीम द्वारा जशपुर से घटना कारित करने वाले चारों आरोपियों को स्कार्पियों गाड़ी, 01 नग कट्टा तथा पिस्टल के साथ हिरासत में लिया गया एवं भिलाई गई टीम द्वारा भिलाई से आरोपी सुजीत शर्मा एवं बेमेतरा गई टीम द्वारा बेमेतरा से आरोपी हेमंत साहू, चिरंजीव वर्मा एवं आशीष सोनी को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ मंे बताया कि भिलाई निवासी सुजीत शर्मा उन्हे लूट की घटना कारित करने बुलाता था और लूट करने के बाद उसी के अन्य साथी चिरंजीव वर्मा के माध्यम से लूटा हुआ लोहा एवं सरिया बेचा जाता था, जिसमें से उन्हे बिक्री की रकम का 50 परशेंट हिस्सा मिलता था। एवं वे लूटे हुए ट्रक को माल खाली करने के बाद लावारिस हालत में छोड़ देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर धरसींवा एवं बलौदाबाजार से लूटा गया कच्चा लोहा 25 टन एवं 16 टन सरिया एवं तीनों ट्रको को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. संतोष कुमार पिता राम शर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी गनियारी थाना किंजर जिला अरवल बिहार।
  2. मृत्युन्जय कुमार पिता सुरेन्दर प्रसाद कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी धरौद थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद बिहार।
  3. रंजय कुमार पिता रामब्रिज सिंह कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी नगवा थाना घोंसी जिला जहानाबाद बिहार।
  4. रोशन कुमार पिता रविन्द्र शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी नगवा थाना घोंसी जिला जहानाबाद बिहार।
  5. सुजीत कुमार शर्मा पिता बच्चालाल शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी रूआबांधा सेक्टर एचएचसीएल भिलाई जिला दुर्ग।
  6. चिरंजीवी वर्मा उर्फ चिंटू पिता जगेंद्र वर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम खर्रा थाना बेरला हाल वार्ड क्रमांक 30 पबपबप बैंक के सामने बेरला थाना बेरला जिला दुर्ग।
    07.हेमंत कुमार साहू पिता वेदकुमार साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा।
  7. आशीष सोनी पिता धु्रव सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी नगर पंचायत बेरला थाना धरसींवा जिला रायपुर।
  8. रौनक शर्मा पिता संतोष शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासाी नगवा थाना घोंसी जिला जहानाबाद बिहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *