जी एस टी दरों में कमी भाजपा का चुनावी स्टंट -अजीत जोगी
JOGI EXPRESS
रायपुर – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि जीएसटी के अंगर्तत लभगभ 200 वस्तुओं की दर घटाकर सस्ता करने के पीछे भाजपा का स्वार्थ स्पष्ट परिलक्षित होता है क्योंकि अगले माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जीएसटी एवं नोटबंदी से त्रस्त जनता भाजपा को गुजरात प्रदेश से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। जीएसटी की दरें घटाने के पीछे गुजरात के नाराज व्यापारियों एवं पीड़ित जनता को साधने के लिए भ्रमित किये जाने का षडयंत्र है। वस्तुओं की दरें घटाने मात्र से गुजरात एवं देश की जनता नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा को माफ करने वाली नहीं है। भाजपा चाहे कोई भी पैतरा आजमा ले देs की त्रस्त, पीड़ित एवं प्रताड़ित जनता भाजपा की जीएसटी दरों में कमी जैसे फेेंके गये जाल में फसने वाली नही है तथा गुजरात चुनाव भाजपा एवं नरेन्द्र मोदी के लिए वाटर लू सिध्द होगा। भावी पराजय को रोक पाना भाजपा के बस के बाहर की बात हो चुकी है।
जोगी ने भारत निर्वाचन आयोग का ध्यान आकर्षितत करते हुए कहा है कि जीएसटी की दरों मे कमी प्रलोभन की श्रेणी में आता है जो आदर्श आचार संहिंता का खुला उल्लंघन है। चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद इस तरह के प्रलोभन की घोषणा पर आदर्श आचारसंहिंता के अंतर्गत अमर्यादित एवं अवैधानिक आचरण का संहिंता के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द होना चाहिए। इसके अलावा उपीनियन पोल भी आदर्श आचारसंहिता का उल्लंघन होने के साथ साथ भाजपा को अप्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने के लिए प्रायोजित किये जा रहे है। ऐसी घोषणाओं पर तत्काल विधिवत कार्यवाही की अपेक्षा भारत निर्वाचन आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए विधिवत कार्यवाही करें