सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से कोरिया जिले की समस्या को लेकर मिले ओम प्रकाश गुप्ता
रायपुर ,इस महामारी में लोगों की तकलीफ और समस्याओं से अवगत कराते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत से मिले ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ कंबल वाले बाबा उन्होंने बताया कि क्वांरटाईन सेंटर मैं गर्भवती महिलाओं और बच्चों को उचित सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है जिससे स्थिति दयनीय होती जा रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कलेक्टर कोरिया को निर्देशित करते हुए तत्काल गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया , वहीं श्री गुप्ता ने बताया कि महिला समूह के लिए भी बड़ी कठिनाइयां सामने आ रही है जिसका निराकरण जल्द से जल्द हो जाता तो महिला समूह को बड़ी राहत मिलती जिस पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कलेक्टर कोरिया को इस विषय से अवगत कराते हुए ठोस कार्यवाही करने के आदेश दिए ,वही श्री ओम प्रकाश गुप्ता के अथक प्रयासों से नगर की सभी समस्याओं को श्रीमती ज्योत्सना महंत के समक्ष रखा श्री ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कोरिया जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां के बच्चों का भविष्य उज्जवल होता जिस पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरिया जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का आग्रह किया,
कोरिया जिले में इस वर्ष भीषण गर्मी में भी पानी की किल्लत ना हो जिस पर सांसद महोदय का ध्यान केंद्रित कराते हुए ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आपके द्वारा सांसद निधि से जगह जगह हैंड पंप लगाया गया जिससे आज ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत से आमजन लाभान्वित हो रहे हैं वही दूर-दूर से पानी लाने की समस्या खत्म हुई सभी ग्रामीणों ने इस पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को धन्यवाद ज्ञापित किया