आरंग विकासखण्ड के पांच गांवों में विकास कार्याें के लिए 76.21 लाख रूपए मंजूर
रायपुर, 23 जून 2020/ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया की पहल पर आरंग विकासखण्ड के पांच गांवों में महात्मा गांधी ग्रामीण राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 76 लाख 21 हजार रूपए की मंजूरी मिली है। इन कार्याें की स्वीकृति पर किसानों और ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है। आरंग विकासखण्ड के ग्राम खोरसी में गौठान निर्माण के लिए 14 लाख 43 हजार रूपए, सेजा के धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा निर्माण के लिए 8 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह सेमरिया के धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार रूपए, अमोदी के धान खरीदी के लिए 7 लाख 13 हजार रूपए और कुटेला के धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा निर्माण के लिए 14 लाख 69 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।