November 8, 2024

42 लाख रूपए के लागत से कोरिया नीर वाटर एटीएम का भूमिपूजन : क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल

0

जोगी एक्सप्रेस 

जिला कोरिया चिरमिरी – नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के गेल्हापानी, कोरिया कॉलरी, वेस्ट चिरमिरी कॉलरी पोड़ी, छोटा बाजार साईं चौक, बरतुंगा कॉलरी व आजाद नगर गोदरीपारा में 42 लाख रूपए लागत के कोरिया नीर वाटर एटीएम का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जिला खनिज न्यास संस्थान मद से बनने वाले वाटर एटीएम के सौगात का भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, विशिष्ठ अतिथि महापौर डमरू रेड्डी, निगम अध्यक्ष कीर्तिवासो राउल के उपस्थित में संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अप्रैल माह में मेरे द्वारा घोषणा की गयी थी की चिरमिरी क्षेत्र के जिन हिस्सो में वाटर एटीएम नहीं लग पाया है उसे जल्द से जल्द स्वीकृत करवाऊंगा। आज वह शुभ दिन है कि स्वीकृति के पश्चात् कार्य शुरू करने का दिन आया है। 42 लाख रूपए की लागत से 6 जगहों गेल्हापानी, कोरिया कॉलरी, पोड़ी, छोटा बाजार, बरतुंगा और आजाद नगर के वासियो के समक्ष इस कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है। सेहत के नजरिये से शुद्ध पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए वाटर एटीएम इस चिरमिरी क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी होगा है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल, महापौर डमरू रेड्डी, निगम अध्यक्ष कीर्तिवासो राउल, नेताप्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दिकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल, मंडल महामंत्री राजेश सिंह, नरेंद्र साहू, एल्डरमेन तारकनाथ घोष,  इंदु पनेरिया, राजू सिंह, पार्षद  रिद्धि भार्गव,  दुलारी खटीक, संतान चौहान, भानुप्रताप गंगवाल, दीपा जायसवाल, मंदीप गिरी, रज्जाक खान, हरभजन सिंह, रघुनन्दन यादव, अनूप मालिक,  गौरी हथगेन, शिव वर्मा, जुगनू, डॉ जीडी पोलाई, बबलू शर्मा, अधिवक्ता पतिराज सिंह, टीके चक्रवर्ती, जावेद, अमित जायसवाल, अशोक कलसा, पीएचई एसडीओ  राम, अभियंता  पवार सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *