संस्कृत विद्यामण्डलम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

रायपुर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डम रायपुर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पूरे विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण के देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए विद्यामण्डलम कार्यालय में सीमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए योग किया गया।
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम की प्रभारी सचिव श्रीमती पूर्णिमा पांडेय ने योग के महत्व पर बल देते हुए कहा कि जहां योग वेदांत है वहां, कोई कमी, अशुद्धता, अज्ञानता और अन्याय नहीं है। योग का प्रारंभ सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू ने किया। योगासन के माध्यम से श्री साहू ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परपंरा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य हैः विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है। यह स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करता है।