मुख्यमंत्री से जिला पंचायत रायगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल के नेतृत्व में जिला पंचायत रायगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर जिला पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष श्री निराकार पटेल सहित जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए अवगत कराया कि खेतों में लगी खरीफ की फसलों को पशुओं की चराई से बचाने के लिए आज से रोका-छेका अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान फसलों की सुरक्षा सहित किसानों की आय बढ़ाने में काफी मददगार होगा। उन्होंने कहा कि बरसात के महीनों में धान सहित अन्य खरीफ की फसल लगाने के साथ ही ग्रामीणों को खेती की रखवाली की नितांत आवश्यकता पड़ती है। इसके कारण परिवार के लोग खेतों की रखवाली में व्यस्त होने के कारण दूसरे काम-काज में नहीं जा पाते हैं और इससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों को होने वाली इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा गांवों में गौठान बनाए जा रहे हैं और इन गौठानों को मवेशियों के संरक्षण तथा संवर्धन के साथ-साथ आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला पंचायत के प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित करने को कहा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत रायगढ़ के सदस्यगण सर्वश्री अवधराम पटेल, सुश्री संगीता गुप्ता, श्रीमती वैजयंती लहरे, रोहिणी प्रताप सिंह, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, श्रीमती सीता चिंतामणी पटेल, विलास तिहारू सारथी, आकाश मिश्रा, कैलाश नायक, श्रीमती संतोषी राठिया आदि उपस्थित थे।