November 23, 2024

चीन से रिश्तो में आई खटास के बाद बॉर्डर पर हलचल तेज

0
File Photo

नई दिल्ली : चीन से रिश्तो में आई खटास के बाद से भारत चीन सीमा पर वायुसेना, सेना, नौसेना अलर्ट मोड में हैं. भारत ने ऐसा चीन की हरकतों से परेशान हो कर किया है. सूत्रों की माने तो चीन की धोकेबजी से और जवानो की शहादत के बाद भारत सरकार ने सेना को अलर्ट कर रखा है और किसी भी गुस्ताखी का मुह तोड़ जवाब दिया जा सकता है.

इसी सिलसिले में वायुसेना चीफ आरएकएस भदौरिया ने लेह और श्रीनगर एयरबेस का दौरा किया है।चीन के साथ जारी विवाद में बॉर्डर के पास लेह और श्रीनगर एयरबेस काफी अहम हैं. ऐसे में वायुसेना प्रमुख ने यहां की तैयारी और जरूरतों का जायजा लिया.

ज्ञात हो चीन लद्दाख सीमा पर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है और यहां 10 हजार सैनिकों की तैनाती कर रखा है। इससे पहले भी भारत और चीन के बीच मई महीने की शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था. चीनी सैनिकों ने भारत द्वारा तय की गई LAC को पार कर लिया था और पेंगोंग झील, गलवान घाटी के पास आ गए थे. चीन की ओर से यहां पर करीब पांच हजार सैनिकों को तैनात किया गया था, इसके अलावा सैन्य सामान भी इकट्ठा किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *