एक देश ,एक कर, एक बाजार, जीएसटी से हुआ व्यपार सरल :सुनील सोनी
JOGI EXPRESS
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने आज जीएसटी में दी गई राहत के लिए केन्द्र सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक देश एक कर एक बाजार की अवधारणा को मूर्तरूप दिया जिससे भारत की साख विश्व में बढ़ी है। आज हम सरलता से व्यापार करने के लिए विश्व पायदान में 30 नंबर आगे खिसक कर 100 स्थान पर आए है और छवि सुदृढ़ हुई है।
सुनील सोनी ने कहा कि व्यापारियों की आवश्यकता और व्यापार को सुगम बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने अपने तीन माह के अनुभव से लगातार जीएसटी को आसान बनाने के लिए कार्य कर रही है। इसी के तहत 175 वस्तुओं को 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब से कम कर 18 प्रतिशत कर दिया है जिसका हम स्वागत करते है और वित्तमंत्री अरूण जेटली जी को धन्यवाद देते है।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक गोपाल टावरी ने केन्द्र सरकार के स्लैब कम करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. को केन्द्र सरकार लगातार सरल बना रही है और व्यापारी व जनता को राहत दिया है जिसका हम स्वागत करते है।