बलौदाबाजार जिले में 4 नए मरीजों की पुष्टि,5 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
जिला कोविड हॉस्पिटल से हुए 5मरीज डिस्चार्ज
अर्जुनी/बलौदाबाजार – आज दोहपर एम्स रायपुर के जरिए 4 नये संक्रमित मरीज की पुष्टि किया गया है।
जिसमें से 1 मरीज जिला कोविड हॉस्पिटल में ही डॉक्टरों के देख रेख में था। दूसरा मरीज पलारी विकासखण्ड के ग्राम संडी की है। जो पिछले कुछ दिनों से जिला हॉस्पिटल में सर्दी खाँसी की शिकायत को लेकर भर्ती था। जिनका सैम्पल लेकर रायपुर भेजा गया था आज पाजेटिव आने पर उन्हें भी जिला कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। तीसरा मरीज कसडोल विकासखण्ड के ग्राम सुकदा के क्वारेंटिंन सेंटर का है। चौथा मरीज पलारी विकासखण्ड के ग्राम झिरिया का है। जो एक कैदी है यह 3 दिन पहले ही उपजेल बलौदाबाजार में कैद किया गया था। हालांकि वह मरीज कोरोना गाईड लाईन के हिसाब से एक अलग बैरिकेट में रखा गया था। नये गाँवो को कंटेंटमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है। साथ ही जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 5 मरीज डिस्चार्ज हुए है। सभी 5 मरीज ग्राम का धाराशिव है। जिसमे 1बच्चा ,2 महिला एवं 2 पुरूष है।जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 सौ 40 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 63 एवं 77 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।