November 23, 2024

स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी

0


कटरा से आई तीन स्पेशल ट्रेनों से चांपा पहुंचे श्रमिकों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर लाकडाउन में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कटरा से 03 स्पेशल ट्रेन कल शनिवार की रात्रि क्रमशः 8 बजे,  10.45 बजे और आज सुबह 3.25 बजे चांपा पहुंची। तीनों ट्रेनों से 2,719 श्रमिक यात्री चांपा स्टेशन पहुंचे। इनमें से 2,275 यात्री जांजगीर-चांपा जिले के थे, इसके अलावा जशपुर, रायगढ, कोरबा एवं अन्य जिले से संबंधित 444 श्रमिक भी चांपा जंक्शन पहुंचे। श्रमिकों ने सकुशल राज्य वापसी पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।  
     कलेक्टर जांजगीर-चांपा के निर्देशन में अधिकारियों द्वारा स्टेशन पहुंचे सभी श्रमिक यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गृह ग्राम के समीप बनाए गए क्वारंटीन सेंटर के लिए बस से सुरक्षित रवाना किया गया। स्वच्छता कर्मचारियों ने प्लेटफार्म और श्रमिकों के साथ में लाए गए सामानों पर स्प्रे करके सेनिटराइज किया। श्रमिकों को  फिजिकल डिस्टेंस का पालन करवाते हुए प्लेटफार्म पर बनाए गए विकासखंडवार स्टाल पर पहुंचाया गया। स्टाल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिला प्रशासन की पहल पर चांपा सेवा संस्थान ने श्रमिकों को भोजन का पैकेट उपलब्ध करवाया। श्रमिकों का पंजीयन कर उनके गृह ग्रामों के नजदीक बनाए गए क्वारंटीन सेंटर के लिए बसों से सुरक्षित रवाना किया गया। स्टेशन पर राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, और नगर पालिका चांपा सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *