नक्सली से नही कुपोषण से है प्रदेश की लड़ाई:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर – प्रदेश में कुपोषण की समस्या को कम करने सुपोषण मिशन अभियान गरुवार से शुरू हुआ । गुरुवार को सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में महिला एवं बाल कल्याण विकास के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ । इस दौरान सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जिलों में बढ़ती कुपोषण को कम करने की आवश्यकता है । इसके लिए विभाग एक विशेष मिशन के तहत कम किया जाएगा । प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने विभागीय अफसरों को 3 साल तक का समय दिया गया है ।हमारी लड़ाई हमारा उद्देश्य नक्सली नही कुपोषण है, और इस के लिए पूरे प्रदेश में हम युद्धस्तर पर कार्य करेंगे, कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू , मुख्य सचिव विवेक ढांड, अमन सिंह, डॉ. गीता, यूनिसेफ के डॉक्टर आर्यन मौजूद थे ।