बाढ़-आपदा से बचाव के लिए नगर सेना की टीम तैयार अपर कलेक्टर की मौजूदगी में किया मॉकड्रिल
अर्जुनी – नगर सेना के जवानों ने आज पलारी के बालसमुंद तालाब में राहत एवं बचाव कार्य के लिए की गई अपनी तैयारियों को मॉकड्रिल करके परखा। अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक की प्रमुख मौजूदगी में लगभग दो घण्टे तक उन्होंने अभ्यास किया। बाढ़ एवं संकट में फंसे किसी व्यक्ति को कैसे बचाया जाये, इसका जीवंत प्रदर्शन किया गया ताकि वास्तविक हालात का सामना होने पर कोई चूक ना हो। बचाव में काम आने वाली नावों, काटने वाली आरा मशीनें, ताला काटने वाली उपकरण आदि का यहाँ व्यवहारिक प्रयोग कर आजमाया गया। सभी औज़ार सही तौर पर काम करते पाये गए। जुगाड़ तकनीक के तहत टीपा, रबर ट्यूब, पानी बोतल से पानी में तैरने के उपकरणों का भी उपयोग कर ग्रामीणों को बताया गया। आपदा में काम आने वाली औज़ारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक ने बताया कि बाढ़ सहित किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिले की टीम तैयार रखी गई है। उन्हें बार-बार अभ्यास एवं मॉकड्रिल करा कर उनकी प्रतिभा को तराशा जा रहा है। श्री नायक ने त्वरित बचाव सम्बन्धी कुछ उपयोगी टिप्स भी दिये। नगर सेना के जिला कमांडेंट श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बचाव कार्य के पूर्वाभ्यास का यह दूसरा कार्यक्रम था। उन्होंने अपने जवानों के साथ मॉक ड्रिल कर पूरा अभ्यास किया। उन्होंने बताया कि यदि किसी को कोई प्राकृतिक संकट आये तो
112 पर सूचित कर सकता है। इससे बचाव दल मौके पर पहुंचकर सक्रिय हो जाएगा। जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री एम डी पटेल, राज्य शासन से अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार श्री चंद्रशेखर वर्मा, नायब तहसीलदार श्री कुणाल पाण्डेय, नगर पंचायत के सीएमओ लवकेश पैकरा सहित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अभ्यास कार्य का अवलोकन कर मॉकड्रिल की सराहना की। जिला कमान्डेंट श्री नागेन्द्र सिंह ने अपर कलेक्टर श्री नायक सहित जवानों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।