ज़ोन अध्यक्ष के चुनाव मे हुए क्रास वोटिंग को लेकर क़ाँग्रेस की जाँच दल गठित-गिरीश दुबे

रायपुर 12 जून 20 नगर निगम के ज़ोन अध्यक्षों के चुनाव के दौरान ज़ोन क़्र 3 मे हुए क्रास वोटिंग को लेकर शहर क़ाँग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने जाँच दल गठित की है।शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया की वरिष्ठ नेता संजय पाठक एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन नगभूशन राव प्रदेश प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव की निगरानी मे यह जाँच होगी।समिति अपना रिपोर्ट 2 दिवस के भीतर शहर ज़िला क़ाँग्रेस को सौंपेगी।