जिले में अवैध परिवहन का संचालन जोरों पर – दिखावे के लिए कभी कभार सालों बाद होती है कार्यवाही
जोगी एक्सप्रेस
बैकुण्ठपुर (अजय तिवारी)- इन दिनों जिला कोरिया के सडकों में अवैधानिक तरीके से मोटर गाडियों का संचालन हो रहा है। जिसमें मुख्य रूप से दो पहिया वाहन, निजि वाहन सवारी ढोनें वाली वाहन , स्कूल बसें तथा ट्रेक्टर संचालकों के होसले बुलंद हैं। जहां एक ओर यातायात के नियम कानून बनाए गए हैं वही दूसरी ओर प्रशासनिक अनदेखी की वजह से कानून के रक्षकों के सामने ही मोटर गाडी संचालकों के द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। जिला कोरिया की सडकों पर परिवहन एवं पुलिस प्रशासन की मूकदर्षिता के कारण बगैर पंजीकृत तथा बगैर नंम्बर प्लेट की गाडियों का संचालन हो रहा है।
यहां तक कि नम्बर प्लेटों में किसी राजनैतिक पदों के नाम का उल्लेख देखा जा सकता है।
बगैर रजिस्ट्रेशन की गाडियाॅ धडल्ले से दौड़ा का सडक तथा शासन को राजस्व तथा शासन के राजस्व से निर्मित सड़क का भी नुकसान कर रही है
इसी क्रम में कृषि विभाग हेतु कार्य में लाई जाने वाली ट्रेक्टरों से रेत, गिट्टी, अवैध ईट भट्टों के लिए बिना नम्बरों के ट्रेक्टरों से ढुलाई का काम किया जा रहा है । परिणाम स्वरूप अगर गाड़ियां पकड़ कर चालान की जाती है उस स्थिति में किसी दूसरे गाडी के कागजात प्रस्तुत कर गाड़ी को वर्तमान समय में छुड़ा लिया जाता है
पुलिस विभाग में कुछ पदस्थ आरक्षकों एवं अधिकारीयों द्वारा जो कि पुलिस विभाग के कम और मोटर संचालकों की नुमाईदगी ज्यादा करते है और कानूनी कार्यवाही होने की स्थिति में मोबाईल के माध्यम से मुखबीरी कर
आगाह कर दिया जाता है जिससे कि सूचना तंत्र के बदले में एक निश्चित रकम पूर्व ही तय कर ली जाती है ।
परिवहन विभाग की माने तो वाहन सड़क पर चलाने के लिए वाहन का पंजीकरण के साथ चालक/परिचालक का लाईसेंस, परमिट, वाहन का बीमा, फिटनेस, पर्यावरण, हेल्पर का प्रषिक्षण प्रमाण पत्रों का होना अनिवार्य है पर इन प्रमाण पत्रों के न होने की वजह से चेकिंग के दौरान पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा महज् चंद रूपए लेकर वाहन संचालकों को छोड दिया जाता है । और शासन के कोस में जाने वाला राजस्व पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की जेबें गर्म करती है जिस कारण से वाहन संचालक प्रमाण पत्रों को बनवाने में हजारों रूपए न खर्च कर के अधिकारियों को देकर बेखौफ होकर वाहनों का संचालन करते हैं औेर यातायात के नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं।
इनका कहना है-वाहनों के संचालन को लेकर षिकायत प्राप्त हुई है। नियम विरूद्व चलने वालों पर कार्यवाही करेंगे और कार्यवाही भी रहे हैं। औचक कार्यवाही से डेढ लाख रू का टेक्स भी वसूली की गई है।
एम.डी.सिंह (जिला परिवहन अधिकारी कोरिया)