बीएफएफ डे’ के मौके पर एण्ड टीवी के कलाकारों ने कहा, ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे!‘
हमारे जीवन में कुछ दोस्त किसी वजह से आते हैं, वहीं कुछ मौसमी होते हैं। कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो ना तो किसी वजह से आते हैं और ना ही मौसमी होते हैं, लेकिन फिर भी हमारे जीवन का हिस्सा बन जाते हैं। ऐसा इसलिये क्योंकि वह हमें वैसे ही पसंद करते हैं, जैसे हम हैं। ये उन लोगों में से होते हैं जो अच्छे या बुरे वक्त में हमारे साथ होते हैं, किसी तरह की नुक्ताचीनी नहीं करते और हम जैसे ही उसी तरह हमें स्वीकार करते हैं। यही होते हैं, हमारे बेस्ट-फ्रेंड्स फाॅरएवर! इस ‘बीएफएफ डे’ के मौके पर एण्ड टीवी के एक्टर्स ने अपने बीएफएफ के बारे में बात की और अपनी दोस्ती के कुछ बेहद ही खूबसूरत सीक्रेट्स हमें बताये।
कामना पाठक, एण्ड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन की दबंग राजेश ने अपनी बीएफएफ कोमल सिरवानी के साथ की एक दबंग तस्वीर शेयर की है। अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ उन खास पलों को याद करते हुए, वह कहती हैं, ‘‘मेरी बीएफएफ कोमल सिरवानी है। वह तब से मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं जब से मैं थियेटर में काम करने के लिये मुंबई आयी थी। उस समय से ही मेरे लिये दोस्ती का मतलब पूरी तरह बदल चुका है। बर्थडे वीक के दौरान कोमल मेरे लिये सरप्राइज प्लान किया करती थीं। मेरे लिये केक बनाती थीं, मेरा फेवरेट आटे का हलवा बनाती थी, मेरे लिये और अपने लिये एक जैसे कपड़े खरीदती थी। मुंबई मे 10 साल का यह मजेदार सफर कोमल के बिना संभव नहीं था। उन्होंने ही मुझे अलग-अलग तरह के केक, शहर की नाइटलाइफ के बारे में बताया था और मुश्किल समय में हमेशा मेरे साथ खड़ी होती थीं। मुझे लगता है शायद आप इसे ही बीएफएफ कहते हैं- कोई ऐसा जो हमेशा आपका साथ दे, चाहे स्थिति कैसी भी हो।’’
निर्भय वाधवा, एण्ड टीवी के ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ के बाली’ एक दशक से विनीत मुदगिल के सबसे अच्छे दोस्त हैं। वह कहते हैं, ‘‘मेरे बेस्ट फ्रेंड विनीत मुद्गिल मेरे लिये परिवार की तरह हैं। मुझे जहां तक याद है हम 10 साल से एक साथ हैं। यह हमारी किस्मत ही थी कि अपने कॅरियर के लिये दोनों ही मुंबई आ गये। विनीत का मुंबई में काफी अच्छा काम जम चुका है और हम दोनों हमेशा ही साथ होते हैं। वैसे तो पैसों की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन हमारी दोस्ती ऐसी है कि यदि हममें से किसी को भी जरूरत पड़ी तो हम बिना किसी झिझक के एक-दूसरे से कह सकते हैं! वह अपने कॅरियर में काफी अच्छा कर रहे हैं और मुझे उन पर गर्व होता है। आज भी जब वह मेरा कमरा बिखरा हुआ देखते हैं तो उसे ठीक कर देते हैं और सारी चीजों को व्यवस्थित तरीके से रख देते हैं! ऐसा बीएफएफ कहां मिलेगा, बताओ?’’
एण्ड टीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की सारिका बहरोलिया उर्फ गुड़िया ने अपनी बीएफएफ अंजलि बहरोलिया के साथ एक बेहद ही प्यारी-सी तस्वीर शेयर की है। वह उनकी कजिन भी हैं। अपने बचपन की यादों के बारे में बताते हुए सारिका कहती हैं, ‘‘मेरी बीएफएफ मेरी कजिन बहन हैं। वह मेरी पहली फ्रेंड भी हैं। हम दोनों एक साथ ग्वालियर में बड़े हुए हैं। वह हमेशा से ही ज्यादा होशियार रही हैं, लेकिन अभी भी हम दोनों की सोच एक जैसी है। हमार सोचने का तरीका और कहानियां भी मिलती-जुलती हैं। वाकई हमारा रिश्ता बहुत गहरा है, हम दोनों सारी चीजें शेयर करते हैं। बचपन में हम दोनो काफी शैतान हुआ करते थे। हम बचने के लिये कहानियां बनाते थे, वो मेरे नाम से और मैं उसके नाम से। हमारे पेरेंट्स जानते थे कि हम झूठ बोल रहे हैं , लेकिन वही तो मजा था, है ना? हमने एक साथ काफी अच्छा वक्त बिताया है। आज भी जब मुझे कोई जरूरत होती है, वह हमेशा मेरे सपोर्ट के लिये होती हैं। एक-दूसरे की खुशी में हमें खुशी मिलती हे। आज मुझे उनकी बहुत याद आ रही है!’’