देवेंद्र नगर की सड़कें हुई गड्ढों में तब्दील, पार्षद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, बारिश से पहले सड़क मार्ग कराए दुरुस्त
रायपुर, राजधानी रायपुर के राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद तिलक भाई पटेल ने बताया कि,
लैण्डस्केप एक्सपर्ट श्री दिनेश शर्मा के अनुसार, पिछले दो-तीन वर्षों से देवेन्द्र नगर सेक्टर-3 के मुख्य मार्ग के डामरीकरण हेतु पत्रों-न्यूजपेपर-मिडिया-शोसलमिडिया के जरिए व पेड़ पौधों से सुंदर बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है, उस रोड़ की हालत सभी मिडिया-न्यूजपेपरों में गढ्ढेदार व जर्जर हालत में दिखाने के बाद भी सरकार ने आजतक उस मुख्यमार्ग को नहीं बनाया, जिससे क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वही यहाँ पर अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है।
पार्षद ने कहा कि, बारीश का मौसम शुरू होने वाला है, अतः कृपया देवेन्द्र नगर सेक्टर-3 के मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द डामरीकरण करवाने की कृपा करें!
पार्षद ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल जी से रोड़ बनवाने हेतु लिखते हुए कहा कि रायपुर शहर की स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत, देवेन्द्र नगर सेक्टर-3 के मुख्य मार्ग ( लैण्डस्केपिस्ट दिनेश शर्मा के घर के सामने कालोनी रोड़) को सुंदर, पर्यावरण हित में व स्मार्ट सिटी के अनुरूप बनाने हेतु, पौधारोपण, वृक्षारोपण, ट्री-गार्ड व रोड़ साईड में कार्पेट घास आदि लगाने की आवश्यकता है, जिससे रायपुर की भीषण तपती गर्मी में राहगीरों को ठंडी छाँव, शुद्ध हवा मिलने के साथ-साथ, सुंदरता का अहसास होगा, तथा रायपुर के वातानुकूलित वातावरण बनाये रखने में पर्यावरण दृष्टिकोण से अतिआवश्यक है।
पार्षद ने बताया कि, लैण्डस्केप सलाहकार दिनेश शर्मा के सलाह अनुसार, हम आपसे मांग करते हैं कि, कृपया रोड़ साईड, नारियल, ड्रुपिंग अशोक, नीम, कुछ फलदायक-फूलदार, छायादार, कुछ लताओं वाले पौधे आदि के साथ-साथ रोड़ किनारे लाँन घास लगवाने की कृपा करें!
लैण्डस्केपिस्ट दिनेश शर्मा , जो कि 20वर्षो से लैण्डस्केप विशेषज्ञ हैं, व छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में अपनी कन्सटेंसी दे चुके हैं, अपना उचित नि:शुल्क सलाह व मार्गदर्शन देंगे।
पौधारोपण हेतु, स्थल से सम्बंधित पौधे की मांग, उचित जगह या अन्य उचित कार्य में सहयोग हेतु, लैण्डस्केपिस्ट दिनेश शर्मा को 9425213130 काँल करके सहयोग लिया जा सकता है।
देवेंद्र नगर सेक्टर-3 का जनप्रतिनिधि होने के नाते पौधारोपण में मैं (तिलक पटेल, पार्षद) स्वयं उचित सहयोग देता रहूँगा
कृपया डामरीकरण व वृक्षारोपण जल्द-जल्द कराने की कृपा करें।