November 23, 2024

स्वप्निल को मिला स्वरोजगार का अवसर

0

रायपुर, 03 जून 2020/ शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। सरकार युवाओं को स्वरोजगार एवं नौकरी के लिए कई कार्यक्रम चलाकर प्रशिक्षित कर रही है। जगदलपुर शहर के युवा स्वप्निल खेंडुलकर के सपनें तब उड़ान भरने लगे जब उन्होंने खुद का एक फ्लेक्स प्रिटिंग व्यवसाय को प्रारंभ किया। उन्हें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित ’’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना’’ अंतर्गत लाभ मिला है। 
  स्नातक की उपाधि प्राप्त स्वप्निल का व्यवसाय प्रारंभ में फोटो स्टुडियो का रहा है। ऑफसेट प्रिटिंग एवं फ्लेक्स प्रिटिंग के वर्तमान में मांग के आधार पर उन्होंने इसकी इकाई स्थापित करने का निश्चय किया। इकाई स्थापना में वित्त की समस्या थी इसी बीच उन्हें शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की जानकारी अपने मित्र के माध्यम से मिली। बैंक द्वारा साक्षात्कार उपरांत संतुष्ट होकर फ्लेक्स प्रिटिंग हेतु 10 लाख 60 हजार का ऋण प्रदान किया है और उद्योग विभाग द्वारा 1 लाख 60 हजार 305 राशि का अनुदान भी प्राप्त हुआ।
       स्वप्निल कम्प्यूटर साईस में स्नातक होने के कारण कम्प्यूटर डिजाईनिंग एवं अन्य कार्य स्वयं करते है। कुछ समय बाद इस व्यवसाय के साथ उन्होंने ऑफसेट प्रिटिंग मशीन की भी स्थापना की जिससे एक छत के नीचे प्रिटिंग कि सभी सुविधा उपलब्ध हो गई। उन्होंने व्यवसाय में सहयोगी के रूप में 07 व्यक्तियों को रोजगार दिया है और नियमित रूप से बैंक का किश्त पटा रहे हैं। वर्तमान में इनका वार्षिक टर्नओवर लगभग 18-20 लाख है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *