December 5, 2025

रोजगार गारंटी योजना में कार्य कर रहे मजदूरों को जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव ने किया मास्क वितरण व सेनीटाइज

0
PSX_20200603_144007

अर्जुनी/रवान – बलौदाबाजार जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत रवान में इस वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना संक्रमण काल मे सब मजदूरों को कार्य दिलाने के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत खदरहा तालाब गहरीकरण और अंबुजा स्कूल नाला से मगरवाय नाला मार्ग निर्माण के लिए चल रहे मनरेगा कार्य के सभी मजदूरों को मंगलवार 2 जून को नोज मास्क और साबुन जनपद पंचायत बलौदा बाजार उपाध्यक्ष इशांत वैष्णव सरपंच ग्राम पंचायत रवान विजय वर्मा उपसरपंच ग्राम पंचायत रवान रोहित वर्मा सचिव ग्राम पंचायत रवान थानेश्वर प्रसाद साहू के द्वारा वितरण किया गया इस अवसर पर पंचगण रिकेश्वरी साहू, राजकुमारी साहू ,छन्नूलाल देवांगन ,उमा साहू ,बृहस्पति ध्रुव, रूबी वर्मा, श्रद्धा वर्मा, राजू साहू, सुनीता ध्रुव, राधेश्याम साहू, मैंना बाई वर्मा, पायल लहरी, रवि शंकर वर्मा ,राघवेंद्र नेताम, खेलन वर्मा, जमुना बाई साहू ,अंजनी साहू ,अमेरिका पटेल ,बिनेश निषाद के अलावा ग्रामवासी तुकाराम वर्मा हरिशंकर पांडे, प्रकाश लहरी ,हीरा लाल वर्मा, राकेश यादव, राजू यादव ,यशवंत वर्मा, अनिल वर्मा, नरेश वर्मा, सहदेव वर्मा, अजय वर्मा ,जितेंद्र वर्मा आदि उपस्थित थे विदित हो कि ग्राम पंचायत रवान द्वारा कराए जा रहे कार्यों में कामगारों को कार्यस्थल पर सैनिटाइजर को उपयोग कराया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए कार्य कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *