November 23, 2024

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में हिंसा

0

वॉशिंगटन : अमेरिका जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हिंसा की चपत में आ गया है. पूरे अमेरिका में जॉर्ज की मौत को लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है. अमेरिका में हिंसा का आलम यह है की करीब 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है और खबरों के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कर दिया गया है.

बतादें 25 मई 2020 को मिनियापोलिस पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड को नकली नोट चलाने के आरोप में हिरासत में लिया था। पुलिस को एक किराना की दुकान से सूचना मिली कि जॉर्ज ने यहां 20 डॉलर यानी 1,500 रुपये का नकली नोट इस्तेमाल किया है। एक पुलिसकर्मी ने जॉर्ज की गर्दन पर लगभग आठ मिनट के लिए अपना घुटना रखा था जिसके बाद जॉर्ज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से अमेरिका में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *