कलिंगा सोशल वेलफेयर संस्था एवं स्वास्थ्यकर्मी को किया गया सम्मानित
किरंदुल- कोविड-19 कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपनी चपेट मे लेकर मानव जाति को घुटने टेकने पर विवश कर दिया है।ऐसे भंयकर महामारी के शुरूआती दौर से ही कलिंगा सोशल वेलफेयर संस्था के सदस्य कोरोना योद्धा के रूप में इस महामारी के दौरान सराहनीय योगदान दिए है।संस्था द्वारा इस वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किरंदुल के समीपवर्ती ग्रामों में लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर साबुन, मास्क एवम जरूरतमंदों को सूखा राशन भी वितरण किया था।इस सभी नेक कार्य के लिए माहेश्वरी समाज जिला इकाई के सचिव पवन माहेश्वरी द्वारा कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा,महासचिव किशोर जाल को सम्मानित किया तथा गायत्री परिवार से मोहित कुमार देशमुख एवं केएपीसीपी के चेयरमैन के ए पाप्पाचन को सम्मानित किया गया।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अंदरूनी एवं पहूंचविहीन ग्रामों में जाकर अन्य स्थानों से आने वालों को क्वारेंटीन करने की बात हो या फिर बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करने का विषय हो जिसके लिए महेश्वरी समाज द्वारा शा प्रा स्वास्थ्य केंद्र किरंदुल के डॉ नीरज साहू,स्वास्थ्य कार्यकर्ता संजय मरावी,शरीफ़ उमर,कलेपाल स्वास्थ्यकर्मी दुष्यंत कुमार साहू एवं बुरगुम स्वास्थ्यकर्मी चंद्रशेखर नेताम को क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।
महेश्वरी समाज द्वारा कोरोना यौद्धाओं को अलग अलग स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।