ग्राम पंचायत टोनाटार के शासकीय भूमि पर अतिक्रमण: खेती किसानी कार्य बाधित
50 एकड़ से अधिक की शासकीय भूमि पर कब्जा ।
अर्जुनी /टोनाटार मार्ग के समीप कठिया भांठा में अतिक्रमण कर मकान खलिहान बनाकर रह रहे अतिक्रमण धारी।
रूपेश वर्मा
अर्जुनी- बलौदाबाजार बाजार जिला के जनपद पंचायत भाटापारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोनाटार के कठिया बंजर भांठा में स्थित 50 एकड़ की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा धारियों द्वारा मकान ,खलिहान बनाकर कब्जा कर लिया गया है जिससे 50 एकड़ भूमि का इस प्रकार से दोहन किया गया है कि मवेशियों के साथ साथ कृषकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ।कृषक एमके सेन, थनवार ध्रुव ,परसराम वर्मा, पंचराम ध्रुव, रामनाथ यदु, सुकलाल ध्रुव, आदि किसानों ने राजस्व विभाग से मुख्य मार्ग से खेत तक करीब 100 मीटर लंबे और 8 मीटर चौड़ी सड़क पर स्थित शासकीय भूमि से अवैध कब्जा को हटाए जाने की मांग प्रशासन से किया गया है ।
विदित हो अवैध कब्जे के चलते कठिया बंजर भांठा के पीछे स्थित खेतों में आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पूर्व में पटवारी एस.एन साहू से अवैध शासकीय जमीन पर कब्जा करने की शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा कई बार की गई थी परंतु आज तक पटवारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया मानो ऐसा लग रहा है कि यह सभी जनप्रतिनिधियों व पटवारी के इशारे पर ही चल रहा हो। क्योंकि यदि किसी भी शासकीय भूमि पर कब्जा या अतिक्रमण हो रहा हो,तो पटवारी की यह जिम्मेदारी बनता है कि वे उसे चिन्हाकित कर शासन को अवगत कराएं किंतु मामले में ऐसा नही हुआ जिससे पटवारी के कार्य पर भी सवाल उठना लाजमी है, जिसके चलते भूमि पर अवैध कब्जा धारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं, पटवारी द्वारा आज तक किसानों के हित के लिए खेतों से मुख्य मार्ग तक कोई सड़क नहीं किया गया है आने वाले समय में किसानों को खेती किसानी करने हेतु खेतों तक पहुंचने के लिए कोई मार्ग ही नहीं बचेगा। जिससे खेती किसानी के कार्य में बाधा उत्पन्न होना लाजमी हैं शिकायत होने के बावजूद पटवारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि व अधिकारी।
” सरपंच प्रतिनिधि बुद्धेश्वर ने कहा कि सार्वजनिक स्थान और खेतों तक पहुंचने के लिए शीघ्र ही अवैध कब्जा हटवाया जाएगा ।”
बुद्धेष ध्रुव
सरपंच प्रतिनिधि
ग्राम पंचायत टोनाटार
” इस संबंध में शासकीय जमीन में अवैध कब्जा होने की जानकारी नहीं है शीघ्र पटवारी को भेजकर स्थल जांच कर शासन के नियम के तहत कार्यवाही किया जाएगा “
प्रवीण तिवारी
तहसीलदार भाटापारा
।