क्रिकेट गतिविधियां फिर शुरू करने आईसीसी ने दिए दिशा-निर्देश
दुबई : कोरोना के डर से जहाँ एक ओर विश्व संकट से गुजर रहा है वही आईसीसी के इस संकट काल से निकलने के लिए फिर से क्रिकेट गतिविधि शुरू करने का मन बना रही है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने दुनिया में क्रिकेट गतिविधियां फिर शुरू करने के बारे में व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें सुरक्षा के मानकों के पालन पर विशेष ध्यान रखा गया है। आईसीसी ने कल जारी दिशा-निर्देशों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट गतिविधियां फिर शुरू करने के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति और मैच से पहले 14 दिन तक अलग-थलग जगहों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की सिफारिश की है। आईसीसी ने कहा है कि चिकित्सा अधिकारी नियुक्त करने पर विचार किया जाए, जो सरकारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और प्रशिक्षण तथा प्रतिस्पर्धाओं के दौरान स्वास्थ्य संबंधी नियम लागू कराने के लिए जिम्मेदार होगा।
आईसीसी ने प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धाओं के दौरान स्वास्थ्य जांच की समुचित प्रणाली विकसित करने की भी सिफारिश की है। कोरोना वायरस महामारी उभरने के बाद सभी देशों में क्रिकेट गतिविधियां बंद पड़ी हैं। आगामी टवेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप के आयोजन पर भी कोविड-19 का खतरा मंडरा रहा है।