November 23, 2024

क्वारंटाइन सेंटर्स में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिल रहा रेडी-टू-ईट

0

रायपुर, 30 मई 2020/ लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की वापसी के बाद राज्य के जिलों में क्वारंटाइन सेंटरों का निर्माण किया गया है। इन क्वारंटाईन संेटरों में मजदूरों के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ ही उनकी हर जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बालोद जिले में बने क्वारंनटाईन सेंटरों में प्रशासन द्वारा यहां पर ठहरे गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चोें के स्वास्थ्य एवं पोषण का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में चिन्हांकित क्वारंटाइन सेंटर्स में 39 गर्भवती महिलाएं और छह माह से छह वर्ष तक के 283 बच्चें ठहरे हुए है। इन्हें पोषक तत्वो से भरपूर रेडी-टू-ईट प्रदाय कर लाभान्वित किया जा रहा है। पोषणयुक्त रेडी-टू-ईट मिलने से महिलाओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार के द्वारा किए जा रहे इंतजामों के प्रति संतुष्टि प्रकट की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *