मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई , महंगाई ने कमर तोड़ दी– फूलों देवी नेताम
रायपुर/30 मई 2020। राज्य सभा सांसद व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने कहा कि केन्द्र में भाजपा के सरकार 6 वर्ष से है । लेकिन इन 6 साल में मोदी के कार्यकाल के बारे में बात करे तो बेरोजगारी, महंगाई बढ़ गई है। देश की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
फूलों देवी नेताम ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी जी आपने वादा किया था कि 2014 के चुनाव मे सत्ता मे आने के बाद प्रत्येक लोगों के खाते में 15 लाख आयेगा। लेकिन आपने ये वादा पूरा नहीं किया। जनता जनार्दन के साथ विश्वासघात हुआ है। भाजपा सरकार गरीब जनता को लुटने का काम कर रही है। मोदी जी आपने राजनीतिक फायदे के लिये अर्थव्यवस्था को नष्ट किए ।
मोदी जी के कार्यकाल में भारत को हर मोर्चे पर विफलता दिलाने के लिए जाने जायेंगे । दैनिक उपभोग की वस्तुओं , डीजल पेट्रोल , गैस सिंलेडर के भाव निरन्तर बढ़ रहे है।
आम जनता से मोदी जी ने झूठ बोले । विश्वासघात किये। मोदी जी के कार्यकाल में सिर्फ अौर सिर्फ मन की बात ।
प्रधानमंत्री जी वादे के अनुसार प्रतिवर्ष मिलने वाली दो करोड़ नौकरियां कहां गई?