नये सदी के नए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में श्री जोगी ने छत्तीसगढ़ को अपनी एक अलग पहचान दिलाई : जनरल सेठ
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व राज्यपाल जनरल के एम सेठ ने छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री श्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के रूप ने नये सदी के नए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में श्री जोगी ने छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान दिलाई । उन्होंने एक नए राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ की जो नींव रखी ,उस पर राज्य की बुलंद इमारत खड़ा करना संभव हुआ ।
जनरल सेठ ने श्री जोगी के कार्यों को याद करते हुए कहा कि जब कभी भी उनसे जनता के हितों के रूप में किसी भी प्रकार की बात सामने आई ,उन्होंने उस पर तत्परतापूर्वक निर्णय लिया और कार्य किया है । उन्होंने इस संदर्भ में नारायणपुर जिले के विवेकानंद आश्रम में बनाए जाने वाले 80 किलोमीटर की रोड को याद किया। उनके द्वारा केवल घ्यान दिलाने पर उन्होंने 24 घंटे के भीतर यहां सड़क को अपनी स्वीकृति दिलाई । जनरल सेठ और उनकी पत्नी श्रीमती वीणा सेठ ने श्री अजीत जोगी के निधन पर उनकी पत्नी श्रीमती रेणु जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है ।