November 22, 2024

साय के हत्या की आशंका की साजिश की उच्च स्तरीय जांच हो – कांग्रेस

0

jogi express


रायपुर/
 राज्य के वरिष्ठ आदिवासी नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय की हत्या की साजिश की खबरों को कांग्रेस ने गंभीर चिंताजनक बताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिये तथा षड़यंत्रकारियों को बेनकाब किया जाये। वे कौन लोग है जो वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय की हत्या करवाना चाहते हैं? एक मंत्री की तथाकथित सीडी की आनन-फानन में सी.बी.आई. जांच की घोषणा करने वाली तथा सीडी जांच के लिये एस.आई.टी. गठित करने वाली भाजपा सरकार अपने ही दल के वरिष्ठ नेता जो कि केन्द्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष है जिन्हें केन्द्र के केबिनेट मंत्री के समान दर्जा प्राप्त है, उनकी हत्या की साजिश की खबरों पर पूरी तरह लापरवाही बनी हुई है। साय की हत्या की साजिश की सी.बी.आई. जांच, एस.आई.टी. की गठन तो दूर की बात है राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ पुलिस को इस मामले में तत्परता से जांच करने के भी निर्देश नहीं दिये है। कांग्रेस मांग करती है कि साय की हत्या की साजिशों की खबरों की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिये। यह राज्य के एक वरिष्ठ नेता के जीवन और सुरक्षा का सवाल है। यदि इन खबरों में सच्चाई है तो बिना किसी सामथ्र्यवान के संरक्षण के किसी की मजाल नहीं है कि इतने बड़े नेता के खिलाफ साजिश रच सके, जांच की जानी चाहिये कि इस मामले के पीछे भाजपा की गुटीय राजनीति और अंदरूनी कलह तो कारण नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *