November 23, 2024

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल परआरंग के 34 धान खरीदी केन्द्रों में चबुतरा एवंअहाता निर्माण के लिए लगभग 6 करोड़ मंजूर,क्षेत्र के किसानों ने जताया आभार

0

रायपुर, 28 मई 2020/नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की विशेष पहल पर आरंग विधानसभा क्षेत्र के 34 धान खरीदी केन्द्रों में 280 चबूतरा और अहाता निर्माण के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति की गई है । धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा एवं अहाता निर्माण के लिए स्वीकृति दिये जाने पर क्षेत्र के किसानों ने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अब चबूतरा और अहाता निर्माण हो जाने से किसानों के ऊपज को रखने में आसानी होगी तथा कृषि उपज सुरक्षित रहेगा। यह स्वीकृति महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रदान की गई है ।आरंग विधानसभा क्षेत्र के इन धान खरीदी केन्द्रों में स्वीकृत चबूतरा एवं अहाता निर्माण में चपरीद धान खरीदी केन्द्र के लिए 19.97 लाख रुपये, मंदिरहसौद के लिए 19.34 लाख रुपये, सेमरिया (प) के लिए 19.97 लाख रुपये, फरफौद के लिए 14.92 लाख रुपये, कुटेला के लिए 14.69 लाख रुपये, मोखला के लिए 19.37 लाख रुपये, लखौली के लिए 19.91 लाख रुपये, गौरभाट के लिए 19.99 लाख रुपये, भिलाई के लिए 19.5 लाख रुपये, गोईंदा के लिए 19.87 लाख रुपये, गोढ़ी के लिए 19.4 लाख रुपये, पलौद के लिए 19.5 लाख रुपये, बरौदा के लिए 16.78 लाख रुपये, नगपुरा के लिए 19.48 लाख रुपये, उमरिया के लिए 19.5 लाख रुपये और  पंधी धान खरीदी केन्द्र चबुतरा निर्माण के लिए 16.51 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है । इसी प्रकार नरदहा धान उपार्जन केन्द्र में चबुतरा निर्माण के लिए 17.1 लाख रुपये, पचेड़ा के लिए 16.76 लाख रुपये, बाना के लिए 17.1 लाख रुपये, गुल्लू के लिए 17.09 लाख रुपये, खौली के लिए 19.9 लाख रुपये, कोसमखुंटा के लिए 16.58 लाख रुपये, कोसरंगी के लिए 17.1 लाख रुपये, जरौद (क) के लिए 11.93 लाख रुपये, भण्डारपुरी के लिए 17.1 लाख रुपये, देवरतिल्दा के लिए 17.1 लाख रुपये, रीवां के लिए 17.1 लाख रुपये, नारा के लिए 19.91 लाख रुपये, भैंसा के लिए 17.1 लाख रुपये, सकरी (को) के लिए 17.1 लाख रुपये, खमतराई के लिए 19.97 लाख रुपये, खोरसी के लिए 14.43 लाख रुपये, चंदखुरी के लिए 17.1 लाख रुपये, अमोदी के लिए 7.13 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *