जिले के अतिसंवेदनशील एवं पहुंचविहीन ईलाके के हिरोली उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन में स्वास्थ्य सुविधाओं की हुई शुरुआत, ग्रामीणों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
दंतेवाड़ा 27 मई 2020। जिले के कुआकोंडा ब्लॉक अंतर्गत अतिसंवेदनशील और पहुंचविहीन ईलाके के हिरोली उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन में स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत की गयी। उक्त भवन वर्ष 2000 में क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में दिक्कत हो रही थी। इसे मद्देनजर रखते थे मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी शाण्डिल्य द्वारा जिला कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का मरम्मत कराया गया और इस भवन में उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन शुरू कराया गया। आज उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुश होकर इस महत्ती कार्य के लिए शासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। इस दौरान हिरोली के ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी राजेश बेहरा सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायत सचिव श्री सुनील भास्कर और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।