छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के ज़रिये ली बैठक
स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम के ज़रिये कांग्रेस गरीब तबके के लोगों की आवाज़ बुलंद करेगी
रायपुर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी. एल. पुनिया ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली। इस बैठक में पी एल पुनिया ने ‘स्पीक अप इंडिया’ कार्यक्रम के बारे में बताया, जिसके तहत कांग्रेस व सहयोगी दलों के सदस्य मिलकर सोशल मीडिया व अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ज़रूरतमंदों के लिये अभियान चलाया जाएगा। इस कोरोना काल में भारत के गरीब तबके के लोग विशेषकर श्रमिक वर्ग सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। स्पीक अप कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस व सहयोगी संगठन के सदस्य सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से सर्वाधिक गरीब तबके के लोगों के खाते में दस-दस हज़ार रूपये डालने,
मनरेगा मज़दूरों को दो सौ दिनों का भुगतान करने एवं उद्योग व व्यापार दुबारा आरंभ करने हेतु पैकेज की मांग करेंगे। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने इस संदर्भ में सभी कांग्रेस व सहयोगी संगठनों के सदस्यों से इस स्पीक अप इंडिया कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी की भावना के अनुरूप गरीब मज़दूर एवं आम लोगों की आवाज़ को हम सब मिलकर बुलंद करेंगे। साथ ही पी एल पुनिया ने कोरोना संकट के दौरान प्रदेश में किये गये कार्यों की समीक्षा भी की।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी. एल. पुनिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी सचिव चंदन यादव, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के साथ-साथ अन्य मंत्रीगण ताम्रध्वज साहू, जयसिंह अग्रवाल, टी. एस. सिंहदेव, कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, शिवकुमार डहरिया व अन्य विधायकगण एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी शामिल हुए। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी।