November 23, 2024

प्राथमिक शाला सकड़ा विकास खंड खड़गवां मेंलाक डाउन में भी पढ़ाई तुम्हार द्वार से बच्चो को मिल रही है शिक्षा।

0

कोरिया,छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इस वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए 13 मार्च 2020 से सभी स्कूलों को बंद करा दिया गयाहै। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़इ तुहर दुवार अभियान के तहत घर बैठे पढ़ाई कराने हेतु सभी विद्यार्थियों को सीधे मोबाइल से जोड़कर ऑनलाइन कक्षा संचालित कर पढ़ाया जा रहा है। इस योजना का लाभ शहरी बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण बच्चे भी उठा रहे हैं ।इस अभियान में ऐसे बच्चे जो ग्रामीण परिवेश से हैं और जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है उन्हें सीखने -सिखाने की प्रक्रिया से जोड़े रखने के लिए खड़गवा विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी ग्राम सकड़ा के शिक्षकों ने एक नया तरीका अपनाया है इसे नाम दिया है “मोहल्ला क्लास “। इसके तहत ऐसे विद्यार्थी जो संयुक्त परिवार में जीवन यापन कर रहे हैं और एक ही छत के नीचे रह रहे हैं वह सभी बच्चे 2 से 4 बच्चों का समूह बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई करेंगे ।बड़े बच्चे अपने छोटे भाई बहनों को सिखाएंगे आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल फोन के माध्यम से अपने शिक्षक से संपर्क करते रहेंगे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक सभी ने बच्चों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियमित रूप से मोहल्ला क्लास से जुड़कर विद्या अध्ययन करते रहे ताकि स्कूल खुलने पर विषय वस्तु की अच्छी जानकारी के साथ स्कूल पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *