सौर ऊर्जा आधारित ग्रामीण पेयजल योजना के लिए 1.67 करोड़ स्वीकृत
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के चौकी विकासखंड के अंतर्गत 10 ग्रामों में एक करोड़ 67 लाख रूपए से अधिक की राशि सौर ऊर्जा पर आधारित ग्रामीण पेयजल योजना के लिए स्वीकृत की गई है।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के चौकी विकासखंड के 10 ग्रामों में सौर ऊर्जा आधारित ग्रामीण पेयजल योजना के लिए एक करोड़ 67 लाख 74 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत ग्राम संसारगढ़ में 14.52 लाख, आडेझर (बोईरडीह) में 13.70 लाख, खुर्सीटिकुल में 19.48 लाख, घोरदा में 16.33 लाख, दिवाल गुडरा में 17.09 लाख, मालडोंगरी में 15.75 लाख, बरालगुडी (नदीपारा) में 15.66 लाख, बरालगुडी (मुख्य बस्ती) में 19.13 लाख, भुरभुसी में 19.97 लाख और ग्राम डुमरगुचा (मुख्य बस्ती) में 16.11 लाख रूपए की लागत से सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजना शुरू की जा रही है।