झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शहीदों को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि अधिकारी-कर्मचारियों ने राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने की ली शपथ
रायपुर, 25 मई 2020/छत्तीसगढ़ में आज झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रालयीन अधिकारी और कर्मचारियों ने बस्तर के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सली हिंसा में हुए शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विगत वर्षों में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य नागरिकांे और सुरक्षाकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी गई। मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारियों ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए सभी संकल्पित रहने की शपथ ली। इसी प्रकार से आज झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर राज्य के सभी शासकीय और अर्ध शासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया और शपथ ली गई। श्रद्धांजलि दिवस के कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव और रोकथाम के लिए अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सोशल और फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन किया गया।