November 23, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने आरक्षित टिकट काउंटर से 87 लाख 09 हजार 250 रुपये का रिफंड किया एवं 2 लाख 53 हजार 170 रुपये की टिकट बुक की

0

रायपुर। भारतीय रेलवे 01जून से 200 (100 जोड़ी ) ट्रेनों को चला रहा हैं जिसमें 73 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस 5 जोड़ी नॉन एसी दूरंतो और 22 जोड़ी जनशताब्दी हैं। रायपुर रेल मंडल से तीन गाड़िया रायगढ़ -गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल एवं हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस यहां से गुजरेगी। यह सभी गाड़िया पूर्णतया आरक्षित रहेगी इन ट्रेनों में सभी श्रेणी के एसी और स्लीपर कोच हैं जरनल डिब्बे में बैठने के लिए भी आरक्षण हो रहा हैं । जनरल कोच के लिए सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर आरक्षण केंद्रों के आरक्षित टिकट काउंटर दिनांक 22 मई 2020 से आरक्षण हो रहा हैं। रायपुर रेल मंडल में रायपुर, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, दुर्ग, भिलाई, मंदिर हसौद, तिल्दा नेवरा,भाटापारा, हथबंद,बिल्हा, बालोद, दल्लीराजहरा, गुंडरदेही भानुप्रतापपुर, राजिम, धमतरी रेलवे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों से दिनांक 22 मई से 24 मई 2020 तक आरक्षित टिकट बुकिंग 667 हुई जिससे 2,53,170 राजस्व मिला एवं 11,362 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 87,09,250 रुपए का रिफंड किया।

रायपुर रेलवे स्टेशन से दिनांक 22 मई से 24 मई 2020 तक आरक्षित टिकट बुकिंग 103 हुई जिससे 65,705 राजस्व मिला एवं 4225 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 31,13,360 रुपए का रिफंड किया।

दुर्ग स्टेशन से दिनांक 22 मई से 24 मई 2020 को आरक्षित टिकट बुकिंग 400 हुई जिससे 49,545 राजस्व मिला एवं 3422 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 22,30,015 रुपए का रिफंड किया।

सभी आरक्षण केंद्रों पर कोविड-19 के रोकथाम हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी काउन्टरों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टिकट बुकिंग की जा रही है। इस दौरान सभी मास्क लगा कर आरक्षण केंद्रों में प्रवेश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *