ये कैसी सोशल डिस्टेंसिंग,मनरेगा कार्य मे भीड़ में हाजिरी संक्रमण होने का खतरा।
रूपेश वर्मा
अर्जुनी – महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कृषि फ़ॉर्म में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है। जिसमे हाजरी लेने के दौरान सभी मजदूरो को शासन के कोविड 19 गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है किंतु यंहा चल रहे मनरेगा कार्य मे सोशल डिस्टेंसिंग का कही भी पालन करवाते हुए नही दिख रहा साथ ही लोग इस वैश्विक महामारी वायरस बीमारी को जानते हुए भी इसका पालन करते नही दिख रहे। और भीड़ जमा कर एकसाथ बैठे हुए हाजरी लिया जा रहा है, जो कि नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और न ही इसमें सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है.जिसके जिम्मेदारी रोजगार सचिव की होती है किंतु उनके द्वारा इस बात को गंभीरता से नही लिया जा रहा है , और मजदूरों के बीच अव्यवस्था बना रहता है।.