ईद के 1 दिन पहले आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने की अनुमति से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खरीदी आवश्यक सामग्री,
रायपुर: लॉक डाउन के बीच मुस्लिम समुदाय के द्वारा दिनांक 25 मई 2020 सोमवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा क्योंकि शासन ने करुणा वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है और इसके पालन भी किया जा रहा है मगर ठीक ईद के 1 दिन पहले आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली नहीं होने के कारण मुस्लिम समुदाय को परेशानी होती इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुरोध किया कि दिनांक 23 व 24 मई को आवश्यक सामग्री की दुकान खुली रखने की अनुमति दी जाए ताकि मुस्लिम समाज के ईद मनाने हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सके इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए जिससे का सुखद परिणाम यह रहा कि शनिवार और रविवार को राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहीं और मुस्लिम समाज के साथ आम लोगों ने भी खरीदारी की.
सरकार की इस पहल की छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने सराहना की और माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया और मुस्लिम समाज की ओर से ईद की मुबारकबाद दी रिजवी ने मुस्लिम समाज के लोगों से यह अपील की है कि वह लाभ डाउन के नियमों का पालन करते हुए ईद का त्यौहार मनाए और छत्तीसगढ़ राज्य के अमन तरक्की खुशहाली के लिए दुआ करें.