November 23, 2024

विधायक विकास उपाध्याय ने नया तालाब (खंती तालाब) में किया श्रमदान

0

इससे पूर्व रायपुर पश्चिम के रामनगर में स्थित शीतला तालाब के साफ-सफाई कार्य का भी करवा चुके हैं प्रारम्भ,साथ ही विधानसभा के डंगनिया तालाब,कुकरी तालाब,रायपुरा तालाब,कारी तालाब,हीरापुर तालाब,नया तालाब गुढ़ियारी व अन्य तालाबों का भी किया जाएगा साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण

विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि विधायक बनने के पूर्व भी उनके द्वारा लगातार तालाबों के संरक्षण के लिए अनेक अभियान चलाए गए हैं औऱ हांडी पारा स्थित नया तालाब (खंती तालाब) के साफ-सफाई के लिए कर चुके हैं श्रमदान और अब इस कार्य की समाप्ति ही हैं हमारा लक्ष्य

रायपुर पश्चिम विधानसभा के तालाबों, उद्यानों और मुक्तिधामों का साफ-सफाई, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण ही हमारी प्राथमिकता और लक्ष्य। विधायक बनने के पहले भी रायपुर शहर के तालाबों के संरक्षण के लिए हमने निरन्तर अभियान चलाया हैं, और अब इन अभियानों को सफल करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य हैं – विकास उपाध्याय

24 मई / रायपुर, रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने आज नया तालाब (खंती तालाब) में श्रमदान दिया। इससे पूर्व विधायक महोदय द्वारा रायपुर पश्चिम के रामनगर स्थित शीतला तालाब के साफ-सफाई का कार्य भी प्रारम्भ करवा चुके हैं। साथ ही विधायक महोदय ने कहा कि विधानसभा के डंगनिया तालाब,कुकरी तालाब,रायपुरा तालाब,कारी तालाब,हीरापुर तालाब,नया तालाब गुढ़ियारी एवम विधानसभा के अन्य तालाबों का भी साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। हांडी पारा स्थित नया तालाब(खंती तालाब) में श्रमदान करते हुए विधायक महोदय ने बताया कि विधायक बनने से पहले उनके द्वारा राजधानी रायपुर के तालाबों के संरक्षण हेतु अनेक अभियान चलाए गए थे, अब इन्हीं अभियानों को सफल बनाना ही हमारा ध्येय हैं। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि विधायक बनने के बाद सर्वप्रथम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तालाबों, उद्यानों और मुक्तिधामों का साफ-सफाई, जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण करना ही हमारा लक्ष्य हैं, और चरणबद्ध तरीके से इन सब कार्यों को एक निर्धारित समयावधि में करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने सभी तालाबों के संरक्षण और संवर्धन हेतु लगातार कार्य किये जा रहे हैं, जैसा कि हम जानते हैं तालाबों को संरक्षित कर हम भू-जल के स्तर को बढ़ा सकते हैं जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी लाभान्वित होंगी। विधायक महोदय ने बताया कि रायपुर राजधानी तालाबों का शहर हैं और छत्तीसगढ़ की संस्कृति में तालाबों का विशेष स्थान हैं, यहाँ पुराने जमाने के कई ऐतिहासिक तालाब भी हैं जो पिछले 15 साल के भाजपा सरकार में अपने रख-रखाव के लिए बांट जोह रहे थे और अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने से तालाबों के संरक्षण हेतु विशेष कार्य किये जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप राजधानी रायपुर के तालाबों को बरसात के पूर्व साफ-सफाई कर उनको संरक्षित किया जाना है । आज के इस सफाई कार्यक्रम में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे जी,महापौर श्री एजाज ढेबर जी,तात्यापारा वार्ड के पार्षद श्री रितेश त्रिपाठी जी,श्री हरीश साहू जी,मुकेश शर्मा,मो. सरोश,ऋषि साहू,राजू त्रिपाठी,सोनू साहू,डॉ. राकेश नायक,ममता साहू,बृजमोहन साहू,सावित्री चन्द्रवंशी,प्रकाश शर्मा,मानिक बर्वे,दिलशाद हुसैन,मन्नू खण्डेलवाल,तफज्जुल हसन,नज़र अब्बास,अशफाक हुसैन,श्याम सुनवाने व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *