बिहार परीक्षा परिणामो के इए करना पड़ सकता है इंतिजार
पटना : बिहार के छात्रों को परीक्षा परिणामो के लिए अभी थोडा इंतिजार करना पड़ेगा. सूत्रों की माने तो रिजल्ट सोमवार या मंगलवार के बाद ही जारी किया जायेगा. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि बोर्ड के रिजल्ट के मूल्यांकन के बाद का काम अभी भी बाकी है और इसे पूरा करने में चार से पांच दिन लग सकते हैं.
बीएसईबी ने पहले ही टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है और बोर्ड कुछ मूल्यांकन के बाद के काम में व्यस्त है. एक बार लंबित कार्य पूरा हो जाने के बाद बिहार बोर्ड के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.ac.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे. कई छात्रों ने बोर्ड के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द रिजल्ट की घोषणा करें.