बिना बेस के बन रही 171 करोड़ की सड़क – निर्माण एजेंसी पर मनमानी का आरोप
jogi express
शहडोल,अखिलेश मिश्रा , संभाग मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर ग्राम रसमोहनी से भटिया होते हुये बुढ़ार तक 171 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कुल 77 किलोमीटर तक बनने वाली उक्त सड़क का निर्माण दो भाग में कराया जाना है जो रसमोहनी से बुढ़ार वाया भटिया और जैतपुर से अनूपपुर तक होना है। इस निर्माण कार्य का ठेका जीएचव्ही कंपनी को दिया गया है। निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के निर्माण में हैरतअंगेज मनमानी बरते जाने की जानकारी मिली है।
स्थानीय सरपंच-सचिव तथा ग्रामींणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रसमोहनी में निर्माण एजेंसी द्वारा पुरानी सड़क को उखाड़े बगैर उसी के ऊपर मिट्टी पटाई का काम कराया जा रहा है। ग्रामींणों का आरोप है कि पुरानी सड़क के ऊपर मिट्टी पाटकर नई सड़क बना दिये जाने से बेस कमजोर हो जाएगा तथा सड़क की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। ताज्जुब की बात यह है कि जिम्मेदार विभाग के अधिकारी व इंजीनियरों ने भी इस पर ध्यान न देते हुये निर्माण एजेंसी को खुली छूट दे रखा है। बताया जाता है कि ठेका कंपनी द्वारा कुछ स्थानों पर पुरानी सड़क को खोद कर नया बेस बनाया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों में पुरानी सड़क के ऊपर ही मिट्टी डाली जा रही है।