November 23, 2024

भाठागांव मे नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग… जोगी कॉग्रेस

0

अर्जुनी :-जिला मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम भाठागाँव, कोकड़ी, परसाभदेर, रिसदा, आदि ग्रामो मे सप्ताह भर से आये दिन लो -वोल्टेज एवं बिजली कटौती हो रही है l जिसके लिए छग छात्र संगठन जोगी के प्रदेश सचिव सुशील बंजारे के नेतृत्व मे भाठागांव के पंच व ग्राम प्रमुखों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लो -वोल्टेज एवं बिजली कटौती बंद करने व ग्राम भाठागांव मे एक नये ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है l साथ ही जोगी कांग्रेस के नेता सुशील बंजारे ने बताया की क्षेत्र मे दो सप्ताह से लगातार लो वोल्टेज व बिजली कटौती हो रही है साथ ही ग्राम भाठागांव मे लगे हुए ट्रांसफार्मर पुराने होने के कारण आये दिन खराब हो जाती है l जिसके कारण बिजली सप्लाई अवरुद्ध हो जाती है वहीं यहां स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, शासकीय प्राथमिक शाला व शासकीय कस्तूरबा गाँधी आवासीय विधालय को बाहर से आये हुए मजदूरो के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है l जिससे बिजली बंद होने के कारण वहाँ पानी सप्लाई की समस्या बनी रहती है उमस भरी गर्मी और ऊपर से हो रही लगातार बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिलाओ और बुजुर्गो को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है खासकर ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणो मे सरकार के प्रति रोष व्याप्त है बिजली की आँखमिचौली के चलते लो -वोल्टेज से अचानक हाई वोल्टेज आने के कारण कुछ घरों मे पंखे, टी.वी.,ट्यूबलाईट, एल ई डी आदि फूँक गये तथा कई ऐसे परिवारों को भारी भरकम बिजली बिल मिलने से वो हलाकान हो गए है वहीं एक ओर प्रदेश के भूपेश सरकार बिजली बिल हांफ करने की बात कहती है लेकिन उनके राज मे बिजली ही हांफ मिल रही है l ज्ञापन सौपने वालों मे प्रमुख रूप से सुशील बंजारे प्रदेश सचिव छग छात्र संगठन जोगी, पंच प्रकाशसिँह राउतराय, नीलमकुमार बांधे, प्रशांतकुमार घृतलहरे, युजेश कुमार चतुर्वेदी, आदि ग्राम प्रमुख उपस्तिथ थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *