November 23, 2024

लॉकडाउन में इम्युनिटी बढ़ाने खाने में दे रहे चिकन और अंडे की सब्जी..

0

55 दिनों में बांटे करीब दो लाख भोजन पैकेट

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस परिवार के युवा लॉक डाउन के दौरान लगातार पिछले दो महीनों से खाना खिलाने का काम कर रही है। साथ ही जिन परिवारों की माली हालत खराब है उन्हें कच्चा राशन भी ये युवा उपलब्ध करा रहे है। इन युवाओं ने जरूरतमंद परिवारों की सेवादारी का संकल्प लिया है।
विद्यानगर निवासी परमवीर सिंह ने बताया कि हर रोज करीब 3 हजार भोजन के पैकेट दे रहे है। परमवीर ने कहा कि दूसरे राज्यों से सफर कर हमारे शहर तक पहुंचने के बाद उन्हें कोई तकलीफ न हो इस बात का ख्याल सरकार रख रही है। हम सभी ने भी इसमें नैतिक हिस्सेदारी निभाई है। सकुशल घर पहुंचने की कामना करते है।
लॉक डाउन लगने के बाद से करीब दो महीने में लगभग दो लाख फ़ूड पैकेट बांट चुके है। इन नवयुवकों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद को रोज ताजा गरम भोजन के पैकेट दिया जा रहा है। परमवीर का कहना है कि हमारे द्वारा रोज खाना बदल बदल कर देते हैं कभी हरि सब्जियां कभी आलू चना की सब्जि अंडा आलू और आज चिकन दिया जा रहा है। चिकन न केवल सुरक्षित और पौष्टिक हैं बल्कि इनमें मौजूद हाई क्वालिटी प्रोटीन रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।
वार्ड 61 एवं 54 के अलावा शहर के गांधीनगर,जिला अस्पताल, नेहरू नगर, विद्यानगर, काली माता मंदिर, बंजारी वाले बाबा, शहर में अलग–अलग स्थानों में रोज ताजा भोजन दिया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को भोजन में पूड़ी,पुलाव,अचार,और पानी का बॉटल दिया जा रहा है।
परमवीर सिंह (कालू भाई) राजेश सिंह, रविंदर सिंह, सुनील सिंह, राकेश गौतम, विपिन सिंह, धीरेंद्र कुमार शर्मा, प्रशांत सिंह, अनूप होझा, लक्ष्य साहू, श्रियंस, अभिषेक जैसिंघानी, काशिफ खान, नमन जग्गी, अभिषेक पांडे, सुमित सिंह, विनोद सिंह, नीरज , परमजीत, दीना गॉवली, गुड्डू भाई, प्रभात भाई, कुणाल, योगेश, कृष्णा, द्वारा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *