सूरजपुर प्रशासन ने संकट में फंसे छात्रों-श्रमिकों को कराया भोजन हजारीबाग जाने के लिए की निःशुल्क बस व्यवस्था
छात्रों ने सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो पोस्ट कर छत्तीसगढ़ शासन का जताया आभार
रायपुर 18 मई 2020/ कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न हुए संकट काल और लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों व जिलों से लगातार श्रमिक भाईयों एवं छात्रों का आवागमन जारी है। भोपाल से हजारीबाग झारखंड जा रही श्रमिक एवं छात्रों की बस सूरजपुर जिले के तिलसिवां पेट्रोल पंप के पास खराब होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम को सभी श्रमिकों व छात्रों को चाय, बिस्किट, भोजन-पानी कराने के उपरांत एक दूसरी बस की व्यवस्था कर, उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, थाना प्रभारी, तहसीलदार सभी वहां मौजूद रहकर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया। बस में बैठकर रवाना होने के पूर्व सभी लोगों ने इस संवेदनशील पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वीडियो भी पोस्ट किया है।