November 23, 2024

मजदूर मन के हित में काम करथे छत्तीसगढ़ सरकार: मिथलेश

0

प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जरूरतमंद श्रमिकों को चरण पादुका उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

राजनांदगांव जिले के बागनदी बॉर्डर के कैम्प में श्रमिकों को दी जा रही चरण पादुका

रायपुर, 17 मई 2020। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के बीच कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में फंसे अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले प्रदेश के श्रमिकों एवं प्रवासी श्रमिकों को चरण पादुका देने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के संवेदनशील मुखिया ने दूर राज्यों से आने वाले श्रमिकों की पीड़ा को समझकर उन्हें चरण पादुका देने के लिए कहा है। राजनांदगांव जिले के बागनदी बार्डर के कैम्प में जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा जरूरतमंद श्रमिकों और उनके बच्चों को चरण पादुका दी जा रही है। बेमेतरा जिले के सोनपांढर गांव के श्री मिथलेश ने कहा कि चप्पल मिले के खुशी होईस। हमर सरकार मजदूर मन के हित में काम करथे। मुंगेली की श्रीमती ललिता ने कहा कि बहुत दूर पुणे से आ रहे हैं और चप्पल मिलने पर खुशी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से आये प्रवासियों की सुविधा के लिए बनाए गए राजनांदगांव के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट बाघनदी, साल्हेवारा, गातापार, बोरतलाव, कोहका में चरण पादुका का वितरण किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *