November 23, 2024

रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में सभी यात्रियों को उपलब्ध कराये जा रहे है भोजन

0

श्रमिक ट्रेनों में रेलवे द्वारा श्रमिकों को नास्ता,भोजन की व्यवस्था

रायपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को विभिन्न स्थानों पर ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। मानक प्रोटोकल के अनुसार इन फंसे हुए लोगों को भेजने वाली और उनकी अगवानी करने वाली संबंधित दोनों राज्यो सरकारों के अनुरोध पर ये विशेष रेलगाडि़यां एक जगह से दूसरी जगह के बीच चलाई जा रही है |

साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा सफर के दौरान सभी श्रमिकों के लिए नाश्ता, भोजन तथा पीने के पानी उपलब्ध कराई जा रही है | अब तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन ( बिलासपुर रायपुर व नागपुर ) से गुजरने वाली करीब 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार मजदूरों को विभिन्न स्टेशनों पर करीब 70 हजार से भी अधिक भोजन पैकेट व पानी वितरित किए जा चुके हैं |

रायपुर मंडल से गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में वाणिज्य विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से समयानुसार नाश्ता, दोपहर का भोजन तथा रात के खाने की व्यवस्था कराई जा रही है तथा पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है | दिनांक 05 मई से 14 मई तक रायपुर रेल मंडल के दुर्ग, रायपुर, भाटापारा स्टेशन से गुजरने वाली 15 गाड़ियों में करीब 19,597 भोजन पैकेट एवं नाश्ता पैकेट की व्यवस्था कराई जा चुकी है | 14 अप्रैल तक रायपुर रेल मंडल से सूरत- धनबाद,आबूरोड- विशाखापट्टनम, पनवेल- टिटलागढ़, सूरत- जगन्नाथपुर, राईनापाडु- टिटलागढ़, लिगपल्ली- बिलासपुर, मोरबिल- बालासोर, नागलपाले-कोडरमा, विरगाम-चांपा, नामबुर-बिलासपुर इत्यादि गाड़ियों के श्रमिकों को भोजन नास्ता- पानी उपलब्ध कराया गया।

इसी कड़ी में आगामी दिनों में रायपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में भी वाणिज्य विभाग व सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुये सभी को भोजन सामग्री व बोतल बंद पानी उपलब्ध कराये जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *