किसान नेता लखनलाल श्रीवास्तव किसानों की समस्या से हुए रूबरू,
jogi express
चिरमिरी / खड़गवां – सोमवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जारोधा व सकरा गाँव पहुँचे । यहाँ वे किसानों की समस्या से स्वयं रूबरू हुए । किसानों से मुलाक़ात व चर्चा के दौरान किसानों द्वारा बताया गया कि , इस वर्ष जारोधा व सकरा गाँव में वर्षा कम होने की वज़ह से सूखे की स्थिति निर्मित हो गई है । जिससे की इस वर्ष 40 प्रतिशत खेती हुई है । गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सूखा होने की वज़ह से फ़सल उद्पादन में काफी कमी हुई है । जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने 5 ब्लाक में आकाल घोषित किया है । जिसमें ज़्यादा प्रभावित इलाका सकरा व जारोधा गाँव है । इसके साथ ही वहाँ के ग्रामीण श्रवण कुमार ने बताया कि पटेलपारा में बिजली पिछले डेढ़ माह से नहीं है । जिससे की हम लोग अँधेरे में रहने को बेवस है , बिजली न होने पर भी बिज़ली का बिल बराबर आता है । व बच्चो को पढाई करने में भी काफी व्यवधान उद्पन होता है । वही गाँव में पानी के लिए हैडपम्प तो लगा हुआ है , पर उसमे पिछले कुछ दिनों पानी नहीं आ रहा है । तालाब को लेकर भी कोई मरम्मद नहीं किया जा रहा है । जिससे की हम ग्रामीण लोग नाले के पानी से अपना जीवन – यापन करते है । सी . सी . रोड़ , सामुदायिक भवन , व यात्री प्रतिक्षालय का भी कार्य किया जाना चाहिए , जिससे की हम ग्रामीणों को सुविधा मिल सके । वही गाँव के कोटवार से बात करने पर उसके द्वारा बताया की सेवा भूमि की राशि ढाई एकड़ जमीन होने पर प्रतिमाह 15 सौ रूपये मिलता है , हमें चार साल से न तो ड्रेस मिला है , और न ही टार्च जिससे की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । साथ ही वे जारोधा के साप्ताहिक बाज़ार भी पहुँचकर ग्रामीणों से मिलकर , उनकी समस्या को सुने ।
इन सभी समस्याओ को किसान नेता लखनलाल श्रीवास्तव के समक्ष रखने पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आकाल घोषित गाँव में सकरा व जारोधा की स्तिथि काफ़ी दयनीय है । जिससे की आप किसान भाइयों को फ़सल बीमा योजना सूखा राहत व बोनस अलग से उपलब्ध होगा । फ़सल उद्पादन में जो इस वर्ष कमी हुई है । उसके मुआवजे को दिलाने के लिए अथवा अन्य सड़क बिज़ली पानी जैसी समस्याओ के निराकरण हेतु मेरे द्वारा जल्द ही संबधित अधिकारियो से बात करके इसके लिए समाधान किया जायेगा ।इस दौरे के दौरान बृजेश सिंह , अभिषेक कर , राणा मुखर्जी मौजूद रहे ।।