बोर्ड परीक्षाओं को लेकर व्याप्त ऊहापोह की स्थिति दूर करे प्रदेश सरकार : श्रीवास्तव
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार से कक्षा 12वीं की परीक्षा को लेकर व्याप्त ऊहापोह की स्थिति को दूर करने की मांग की है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ यह घोषणा की जाती है कि अब कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएँ नहीं होंगीं और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ ये परीक्षाएँ लिए जाने की ख़बरें भी सुनने-पढ़ने में आ रही हैं। इससे दुविधा की स्थिति बनी हुई है। भूपेश सरकार जो भी निर्णय करे उसमें छात्रों व शिक्षाविदों की राय भी शामिल हो क्योंकि यह छात्रों के भविष्य का विषय है ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विशेषकर कक्षा 12वीं की परीक्षा विद्यार्थियों के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि इसी के बाद किसी विद्यार्थी के करियर ओरिएंटेड अध्ययन की शुरुआत होती है, इसलिए प्रदेश सरकार इन परीक्षाओं के संबंध में ज़ल्द-से-ज़ल्द स्थिति को स्पष्ट करे और जो भी निर्णय वह ले, उसके मद्देनज़र प्रक्रिया को अविलंब पूरी करे ताकि ऊहापोह की स्थिति दूर हो और विद्यार्थी, अध्यापक व शाला संचालक आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकें। श्री श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार द्वारा इस बारे में कोई साफ दृष्टिकोण व्यक्त नहीं करने पर चिंता जताते हुए तत्काल निर्णय घोषित करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।